इटारसी। रजक समाज संतश्री गाडगे महाराज का जन्मोत्सव 23 फरवरी को मनायेगा। कार्यक्रम का आयोजन संत गाडगे महाराज चौराहे पर होगा। इस दिन संत गाडगे बाबा की महाआरती, भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक अनेक कार्यक्रम होंगे। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीरज जैन रहेंगे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश रजक महासंघ के अध्यक्ष अभिषेक कनोजिया करेंगे।