इटारसी। आज बुधवार को जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 1 केंद्र क्रमांक 80 में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन एवं 8 बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, सुपरवाइजर श्रीमती अर्चना बस्तरवार, मीना एवं वार्ड की समस्त कार्यकर्ता मैना बनवारी, संध्या मिश्रा, सरोज यादव, साधना शुक्ला, ज्योति साहू, सरोज वारीबा, सहायिका राधा बकोरिया, बबीता श्रीवास्तव एवं वार्ड के समस्त हितग्राही उपस्थित रहे।