
भाजपा नगर अध्यक्ष ने पानी निकासी की समस्या हल करायी
इटारसी। भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला में इटारसी बोर्डिंग स्कूल के पीछे यादव डीजे वालों के घर के सामने रोड पर नाली का पानी भर जाने के कारण वार्ड वासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जहां जगह रोड पर ये गंदा नाली का पानी भरा है वहीं पर आंगनवाड़ी भी है, आंगनवाड़ी आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को नाली के पानी से होकर निकलना पड़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वार्ड वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (City President Joginder Singh) को फोन पर सूचना दी तो उन्होंने इंजीनियर आदित्य पांडे के साथ वार्ड में पहुंचकर पानी निकासी की समस्या तुरंत हल कराई एवं वार्ड में पक्की नाली निर्माण करने के लिए भी कहा। वार्डवासियों की ओर से जोगिंदर सिंह एवं इंजीनियर आदित्त पांडे का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जित्तू भदौरिया (Yuva Morcha Vice President Jittu Bhadauria,), पूरन मेषकर, सुनील गौर, कुंदन गौर, पप्पू कुरेले, बृजेश सेंगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।