इटारसी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की 3 माह का राशन निशुल्क वितरण घोषणा के अनुसार आज वार्ड 25 और 26 में नगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपभोक्ताओं को आवेदन फार्म का वितरण किया। विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा के मार्गदर्शन एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के आदेशानुसार, पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (Joginder Singh) के सहयोग से आपदा खाद्यान्न राहत पात्रता आवेदन फार्म घर-घर जाकर वितरित किए। लॉकडाउन के कारण फोटो कॉपी की दुकान बंद होने से गरीब परिवार बहुत ही परेशान हो रहे थे इसलिए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी द्वारा गरीब परिवारों एवं मजदूर परिवार को निशुल्क राशन वितरण के तहत एवं आवेदन फार्म बांटे। भाजपा नगर अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने कहा कि कोरोना काल के चलते अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कत का सामना कर रहे परिवारों को 3 माह का राशन सरकार द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पिछले दिनों यह घोषणा की थी। जो भी परिवार पात्र हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पूरी मदद की जा रही है। आज नाला मोहल्ले में निशुल्क फॉर्म वितरित करते हुए उसे भरने की प्रक्रिया भी बताई और नगरपालिका में फॉर्म को जमा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर उसे हल भी करा रहे हैं। मुख्य रूप से युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जीतू सिंह भदौरिया, शेख यूनुस, पूरन मेशकर ने घर-घर जाकर फॉर्म वितरित किये।