
भाजपा संभागीय प्रभारी शिवहरे ने ली कलचुरी समाज की बैठक
नर्मदापुरम। आज भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री एवं संभागीय प्रभारी राजाराम शिवहरे (उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कलचुरी महासभा) ने नर्मदापुरम में कलचुरी कलार समाज के प्रबुद्धजन एवं युवाओं के साथ बैठक स्थानीय काली मंदिर सतरास्ते पर की।
उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग एवं कलचुरी समाज के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए समाज हित से जुड़ी योजनाओं की जानकारियां दी। उन्होंने सबसे अपील करते हुए कहा कि समाज में एकजुटता बनाये रखें एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए इसका लाभ दिलवाएं।
अध्यक्षता कर रहे संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय ने भी सामाजिक जनों से आह्वान किया कि सरकार कि कार्यों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। कलचुरी समाज अध्यक्ष राजकुमार चौकसे ने श्री शिवहरे को सामजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए समाज की उन्नति हेतु सहयोग का आग्रह किया।
कार्यक्रम में नपा सभापति निर्मला राय, पार्षद कंचन चौकसे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता चौकसे, मोना शिवहरे, आरती चौकसे सहित प्रकाश शिवहरे, गोविंद राय, विजय चौकसे, दिनेश चौकसे, केके चौकसे, जीतेन्द्र जायसवाल, प्रदीप शिवहरे, संजय जायसवाल, विकास, पंकज, सागर चौकसे, अभिराज, अतुल, मयूर सहित बड़ी संख्या में सामजिक बंधु उपस्थित रहे। आभार महेश चौकसे ने माना।