भाजपा महिला मोर्चा ने परिचयात्मक बैठक में किया हितग्राही महिलाओं का सम्मान

भाजपा महिला मोर्चा ने परिचयात्मक बैठक में किया हितग्राही महिलाओं का सम्मान

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की परिचयात्मक बैठक श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रांताध्यक्ष माया नारोलिया, जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित थीं।

इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रभारी एवं जिला मंत्री ममता मालवीय, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति भदौरिया, नगर मंत्री सीमा सोनी, नगर मंत्री विधि पचोरी, पार्षद एवं जल विभाग सभापति गीता पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नारोलिया एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती पुरोहित ने शासन की योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना एवं हितग्राही सम्मेलन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकर्ता होना ही हमारे लिए गौरव की बात है।

बैठक में राजकुमारी वर्मा, अनिता राजपूत, भारती पांडे, हेमलता कदम, आशा राव, रानी रजक, मीनाक्षी राजपूत, आरती बस्तवार, संगीता मालवीय, रेखा नायक, सुष्मिता दुबे, मालती मोहरे, नीतू सराठे, ज्योति राठौड़, सरला लोट, माधुरी गौर, कृष्णा बरगले ,श्रीमती भावना सुनेरिया, पुष्पा विश्वकर्मा, रीना गौर, लीला जोशी, रश्मि दुबे, ममता पटेल, मनीषा शर्मा, सुषमा राजपूत, दीपा पाराशर, अंबिका सोनी, रजनी रैकवार एवं लाडली लक्ष्मी, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने वाली हितग्राही उपस्थित रहे। पूजा मस्के ने संचालन एव संगीता मालवीय ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!