– ज्ञापन में बताया कि मतदान केंद्र की दीवार से सटकर कांग्रेस प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय व घर है
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने नगरपालिका (Municipality) चुनाव मतदान के लिए पुरानी इटारसी (Old Itarsi) वार्ड क्रमांक 03 में बनाए गए मतदान केंद्र बालक ध्रुव पब्लिक स्कूल (Balak Dhruv Public School) को लेकर आपत्ति जताई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि मतदान केंद्र कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) नारायण सिंह ठाकुर के स्वामित्व का भवन है और साथ ही मतदान केंद्र उनके चुनावी कार्यालय व घर की दीवार से सटकर बना हुआ है। ऐसे में यह मतदान केंद्र के लिए तय आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लघंन है।
भाजपा नेताओं ने इस मतदान केंद्र को बदलने के लिए दोपहर में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह भवन नारायण सिंह ठाकुर का है और उन्होंने उनके चुनावी नामांकन के प्रस्ताव रमेश प्रधान को किराए पर देकर रखा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में वार्ड क्रमांक 03 के भाजपा प्रत्याशी डॉ मेजर पीएम पहाडिया, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, संदेश पुरोहित, मयंक मेहतो, भरत वर्मा, जयकिशोर चौधरी, मुकेश मैना, जोगिंदर सिंह, जसबीर सिंह छाबडा, डॉ नीरज जैन, राजेंद्र सिंह सलूजा, प्रशांत मनवारे, यादव सहित अन्य मौजूद थे।