इटारसी। आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने मीसा बंधुओं का शॉल, श्रीफल और पौधा देकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया। पार्टी के मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (Joginder Singh) ने कहा कि 25 जून तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश भर में आपातकाल लगाया था। आपातकाल लगते ही नागरिकों का मौलिक अधिकार छीन लिए थे, मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था विपक्ष के सवा लाख नेताओं को मीसा कानून के तहत जेल में ठूंस दिया था, उन पर बर्बरतापूर्ण अत्याचार किए थे, भाजपा इसीलिए 25 जून के दिन को काला दिवस के रूप याद करती है।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Sitasaran Sharma, MLA) की उपस्थिति में पूर्व मंत्री सरताज सिंह (Former Minister Sartaj Singh) का सम्मान किया। इसके अतिरिक्त दुष्यंत गौर, रामआसरे बाजपेई, स्व. हरिनारायण अग्रवाल, स्व. अनिल शर्मा, स्व. प्रकाश वल्लभ सोनी, स्व. हरिवल्लभ सोनी, स्व. नर्मदा प्रसाद सोनी, स्व. रामेश्वर आर्य, स्व. शीतल प्रसाद मिश्रा, स्व. लीलाधर अग्रवाल का सम्मान कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर किया। सभी मीसा बंदियों का घर पहुंचकर शॉल, श्रीफल, पौधा देकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया। जो दिवंगत हैं, उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रभारी संदेश पुरोहित, कार्यक्रम प्रभारी धनपाल पटेल, कार्यक्रम सह प्रभारी अशोक शर्मा, संयोजक विश्वनाथ सिंघल, वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, महामंत्री राहुल चौरे, मोहित मैना, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप रैकवार, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भाजपा कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विशाल अग्रवाल, अमर सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।