इटारसी। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल ने सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग पर ग्राम साकेत में राहगीरों की सुविधा के लिए सार्वजनिक प्याऊ प्रारंभ किया है। इसका शुभारंभ आज भाजपा की जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हरणे, जिला मंत्री ज्योति चौरे, मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल, सरपंच श्रीमती मृदुल लता पटेल, जनपद सदस्य वंदना सगोरिया, निमसाडिय़ा सरपंच बालेंद्र पटेल, उपसरपंच चिमन पटेल, बाई खेड़ी सरपंच सुनील चौधरी, रैसलपुर उपसरपंच बृजेश चौरे, बीसारोड़ा के मुकेश चौरे, मनोज पटेल, मंडल के विनोद वर्मा, हिमाचल सिंह, कृपाराम फौजदार, योगेश सोनी सहित अनेक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल ने बताया कि इस मुख्य मार्ग से दो दर्जन गांवों के ग्रामीणजन आवागमन करते हैं। अत: गर्मी के दिनों में उन्हें ठंडे पानी की निशुल्क व्यवस्था देने के लिए हमने यह प्याऊ प्रारंभ की है।