---Advertisement---

बाढ़ पीड़ितों की सेवा में मैदान में उतरे भाजपा BJP कार्यकर्ता

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। शनिवार 29 अगस्त को जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नर्मदा नदी में आयी भीषण बाढ़ से जिले में अफरा-तफरी का स्थिति बन गयी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा(State President Vishnu Dutt Sharma) के आग्रह से ऐसे में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए सेवा करने जिले भर के भारतीय जनता पार्टी(BJP) के कार्यकर्ता समर्पण भाव से प्राण प्रण से जुट गए। भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल(District President Madhavdas Aggarwal) ने पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी(MLA Thakurdas Nagvanshi) के साथ ग्राम सांडिया और पिपरिया के राहत शिविरों के हाल जाने तथा अधिकारियों से चर्चा की अग्रवाल ने कहा कि होशंगाबाद के घानाबड़ गांव में बहुत से लोग रात्रि में बाढ़ में फंस गए थे हमने प्रशासन से समन्वय बनाकर उन सभी को सुरक्षित निकलवाया। वहीं होशंगाबाद में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा(Assembly Speaker Dr. Sitasaran Sharma) ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा संभाला और बाढ़ पीड़ितों को भोजन की व्यवस्था करवाई वहीं सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा(Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma) ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों की सहायता की, सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह(Sohagpur MLA Tha. Vijaypal Singh) ने अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद फोन पर कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

FB IMG 1598785699692

अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चे एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं संयोजक व कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया जिसमें भोजन वितरण, सूखा राशन उपयोगी दवाएं उपलब्ध करवायीं। भाजपा जिला कार्यालय को बाढ़ राहत का केन्द्र बनाकर राहत कार्य प्रारंभ किए गए इस दौरान महेन्द्र चौकसे(Mahendra Chouksey), पीयूष शर्मा(Piyush Sharma), अखिलेश खंडेलवाल(Akhilesh Khandelwal), विवेक गौर, राममोहन राजपूत, दिनेश तिवारी, मनोहर बड़ानी, हंस राय, अभय वर्मा, लोकेश तिवारी, राजू चौकसे, प्रशांत दीक्षित, गोलू तिवारी, जित्तू तिवारी , सागर शिवहरे, प्रवीण यादव, रोहित गौर मुन्ना ग्वाला आदि जनप्रतिनिधीगण, कार्यकर्ताओं अपनी सेवाएं दी।

 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.