तीसरी लहर का सामना करने तैयार हैं भाजपा कार्यकर्ता

तीसरी लहर का सामना करने तैयार हैं भाजपा कार्यकर्ता

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जिला प्रशिक्षण कार्यशाला  
होशांगाबाद। कोरोना जैसी महामारी का सामना भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने तत्परता से कार्य करते हुए किया है। तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी भाजपा पहले से अधिक तैयार है। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर राष्ट्री स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत देश भर के हर गांव, मोहल्ले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में तैयार हो रहे है।
आज पार्टी की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agrawal)की अध्यक्षता एवं  मुख्य अतिथि नरेन्द्र शिवाजी (Narendra Shivaji) पटेल प्रदेश प्रवक्ता, राकेश सिंह जादौन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में मंडलों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई।  अभियान के जिला प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि कोविड की पहली एवं दूसरी लहर में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य करते हुए इस महामारी का डटकर सामना किया है। इस अभियान के माध्यम से हर गांव मोहल्ले में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तीसरी लहर का सामना करने के लिए पहले से तैयार है।
मुख्य अतिथि एवं अभियान के प्रदेश टोली के सदस्य नरेन्द्र पटेल (Narendra Patel) ने कहा कि प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एवं जिले में पांच हजार से अधिक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की संरचना तैयार की जाएगी। जिला स्तर से लेकर प्रत्येक बूथ पर चार प्रशिक्षित स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए तैयार रहेंगे। जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन ने  कहा कि जिस प्रकार प्रभू श्री हनुमान ने सागर लांघ कर लंका दहन किया उसी प्रकार हमारे स्वास्थ्य स्वयंसेवक अपने अपने गांव, मोहल्लें, बूथ में जाकर इस कोरोना रूपी दैत्य का नाश करें। द्वितीय सत्र में योगाचार्य अजय शर्मा, बसंत बनवारी एवं सहयोगी लोकेश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष भाजपा द्वारा योग के माध्यम से कोविड सुरक्षा एवं बचाव विषय पर योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसन बताकर इस प्राचीन भारतीय पद्धति के माध्यम से कोविड सुरक्षा की जानकारी दी गई। तृतीय सत्र में चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा ने  एलोपैथिक चिकित्सा एवं कोविड से सुरक्षा व बचाव विषय पर प्रशिक्षाणर्थियों का मार्गदर्शन किया। चतुर्थ सत्र में आयुर्वेदाचार्य डॉ. गौरव वर्मा ने आयुर्वेदिक पद्धति से इस बीमारी से बचने आदर्श दिनचर्या अपनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का महत्व बताया। भाजपा जिला आईटी प्रभारी अभियान के जिला सहसंयोजक अभिषेक तिवारी ने सूचना आयोग प्रौद्योगिकी के माध्यम से स्वास्थ्य स्वयंसेवक की भूमिका एवं दायित्व विषय पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में अभियान की जिला सह संयोजिका प्रीति शुक्ला ने 31 अगस्त से पूर्व प्रत्येक मण्डल के बूथ स्तर के प्रशिक्षण करने का आव्हान करते हुए अंत में आभार प्रदर्शन किया। संचालन जिला आईटी प्रभारी एवं अभियान के जिला सहसंयोजक अभिषेक तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना,  श्रीधर सिंह बघेल, प्रशांत दीक्षित, चरणजीत सिंह, अमित महाला, सागर शिवहरे, राहुल सिंह सोलंकी, दीपेन्द्र सिंह राजपूत, केशव उर्मिल उमा शिवहरे, संगीता सोलंकी, मोनिका चौकसे, मनीषा सिंगारिया सहित 22 मण्डलों के स्वास्थ्य सेवक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!