भाजपा का स्थापना दिवस 6 को, बूथ स्तर तक टीकाकरण की योजना

भाजपा का स्थापना दिवस 6 को, बूथ स्तर तक टीकाकरण की योजना

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस मनाने और कोरोना टीकाकरण में गति लाने उसे बूथ स्तर तक चलाने संबंधी चर्चा और कार्ययोजना बनाने आज पुरानी इटारसी नगर मंडल की एक बैठक अभिनंदन हाल में आयोजित की गई।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जागए। इस दौरान बूथ पर प्रभारी एवं प्रवक्ता बनाये गये तथा बूथ स्तर तक कोरोना टीकाकरण जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस दौरान पुरानी इटारसी के वैक्सीन केंद्र पर जाकर वहां की सुविधाओं को दुरुस्त कर हितग्राही को इसका लाभ बिना किसी परेशानी के मिले, इसके भी प्रयास किये गए।
बैठक में मुख्य रूप से जनजागरण अभियान विधानसभा (Public awareness campaign assembly) के सहप्रभारी डॉ नीरज जैन, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री उमेश पटेल, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, महामंत्री विनोद बारसे, सोहन चौहान, स्थापना दिवस सहप्रभारी नफीस अहमद सिद्दीकी, राजकुमार गालर, कैलाश मालवीय, महिला मोर्चा महामंत्री ममता मालवीय, पूर्व पार्षद रमेश धूरिया, अभिषेक कनोजिया, उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, मंत्री सौरभ राजपूत, ममता मालवीय, ग्राम सोनासांवरी सरपंच प्रीति पटेल, मंत्री प्रशांत मनवारे, मनीष गालर, गोविंद महतो, निर्मल राजपूत, मीडिया प्रभारी गौरव कोरी, अजित बड़कुर उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!