भाजपा की बहुप्रतीक्षित 30 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agrawal) ने बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। अपनी टीम में उन्होंने काफी संतुलन बनाने का प्रयास किया है तो कुछ जगह पुराने चेहरों को जगह नहीं मिल सकी है। हालांकि अभी कुछ पदों पर नाम आना शेष है। लेकिन, कार्यकारिणी के मूल पदों पर नामों की घोषणा हो चुकी है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने अपनी टीम में 9 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 8 मंत्री बनाये हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी, आईटी सेल प्रमुख, सह प्रमुख जैसे पदों पर भी नियुक्तियां कर तीस सदस्यों को शामिल किया है।

ये है संपूर्ण कार्यकारिणी

उपाध्यक्ष जयप्रकाश माहेश्वरी, अनिल बुंदेला, कल्पेश अग्रवाल, गोपालदास दुदानी, आशुतोष शरण तिवारी, सुनील राठौर, राजेश चौधरी, शैलेन्द्र दीक्षित, राजेश तिवारी, महामंत्री प्रीति शुक्ला और मुकेशचंद्र मैना, मंत्री पुरुषोत्तम रघुवंशी, उमेश पटेल, गोविन्द पटेल, रीतेश जैन, अर्चना साहू, वंदना मेहरा, ज्योति चौरे, रेखा रंजीत यादव, कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, सहकोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, सहमंत्री चरणजीत सिंह वधावन, मीडिया प्रभारी अमित महाला, सहप्रभारी राजा तिवारी, आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी, सहप्रभारी स्मारिका सिमी पटेल, संभागीय कार्यालय मंत्री शंभू सोनकिया और सहप्रभारी मनोहर बडानी बनाये गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!