होशंगाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) जिला होशंगाबाद ने सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार (State President Vaibhav Panwar) एवं भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के आव्हान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रांशु राने के नेतृत्व में होशंगाबाद विधानसभा में रक्तदान शिविर आयोजित किया। राने ने बताया कि तीन दिवस चलने वाले अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस 28 मई को होशंगाबाद से संजय सराठे, मनोज, चन्द्रेश पटेल चंकी, अमित वानखेड़े, पंकज मलैया, अंकित चौकसे, फियाजुद्दीन अली एवं इटारसी से श्रीराम सिसोदया, कार्तिक वर्मा, रोहित पटेल, कशिश पोपली, आकाश यादव, ऋषभ श्रीवास, रजत दुबे ने रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी सुमित सैनी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, पीयूष शर्मा, संदेश पुरोहित, हंस राय, सागर शिवहरे, गौरव नायक, जयंत चौहान स्वदेश सैनी, सचिन सुग्रीव सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री राने ने बताया कि जिला चिकित्सालय के डॉक्टर रविकांत शर्मा, शेरसिंह बडकुर, जेके शर्मा, चालक राकेश मांझी के निर्देशन में युवाओं ने रक्तदान किया। 29 मई को बाबई में हाईस्कूल मैदान में सुबह दस बजे, सोहागपुर मंगल भवन में दोपहर 12 बजे एवं पिपरिया गल्ला मण्डी के पास भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतिम दिवस 30 मई को सिवनी मालवा के बानापुरा रेस्ट हाउस में प्रातः 11 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेवा ही संगठन अभियान अंतर्गत भाजयुमो ने किया 14 यूनिट रक्तदान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com