बीकेटी गुड मॉर्निंग ग्रुप ने जीता क्रिकेट मैच

बीकेटी गुड मॉर्निंग ग्रुप ने जीता क्रिकेट मैच

इटारसी। रविवार को जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के खेल मैदान में लायंस क्लब सुदर्शन (Lions Club Sudarshan) और बीकेटी गुड मॉर्निंग ग्रुप (BKT Good Morning Group) के सदस्यों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। दस दस ओवर के इस मैच में बीकेटी गुड मॉर्निंग ग्रुप ने जीत हासिल की।
गुड मॉर्निंग ग्रुप की ओर से रहीस जुनेजा, कैलाश शर्मा, आलोक शर्मा, राम मनवानी, राजा जुनेजा, पंकज शर्मा, विवेक अग्रवाल, प्रत्युष दुबे, अजय अग्रवाल, भानु ठाकुर, राजकुमार पांडे, कमलेश तिवारी, जावेद गोलंदाज, नीलेश राठी खेले। सुदर्शन क्लब की ओर से धर्मवीर सैनी, सर्वजीत सिंह सैनी, संजय गोठी, अयूब खान, अशोक मालवीय, डॉ राजेश गुप्ता, संदीप तिवारी, अनिल दुसाने, रमाकांत सैनी, अजित छाबड़ा, अनिल साहू, चंद्रशेखर महंत, मनोज गुप्ता खेले। रोमांचक मैच में गुड मॉर्निंग ग्रुप की ओर से कैलाश शर्मा ने विजयी रन दौड़ा। इस नव वर्ष में मैत्री मैच का उद्देश्य आपसी भाईचारा बनाए रखना है। लायंस क्लब सुदर्शन अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी ने इस मनोरंजक मैच के लिए जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी का आभार एवं धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस मैच के लिए ग्राउंड पर उत्तम व्यवस्थाएं की।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: