इटारसी। तेज हवा, आंधी और पानी ने ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। जमानी सब स्टेशन से जुड़े करीब आधा सैंकड़ा गांवों में अभी बिजली नहीं है और विभाग की टीम फाल्ट (Fault) तलाश रही है। इसी तरह से शहर का नाला मोहल्ला भी बंद है, जहां फाल्ट हुआ है, टीम काम कर रही है। तेज हवा से खेतों में कुछ फसल आड़ी भी हुई है, हालांकि अभी नुकसान जैसी बात नहीं है। यदि आगे भी ऐसा मौसम (Weather) रहा और बारिश तेज (Heavy Rain) हुई तो फसलों को नुकसान की आशंका है। इधर तेज हवा से रेस्ट हाउस की छत उड़ गयी है जिससे हजारों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। जमानी सब स्टेशन से जुड़े करीब पचास से साठ गांवों में इस वक्त ब्लेक आउट है। विभाग की टीम फाल्ट तलाश कर रही है और दो जगह तार टूटने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार जमानी में एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर बिजली गिरी है, जिससे केबल जल गयी हैं और कंडक्टर भी ब्लास्ट हो गये हैं।
अभी फसल सुरक्षित है
अभी इतनी ज्यादा बारिश नहीं हुई है जिससे फसलों को कोई नुकसान हो। अलबत्ता तेज हवा से कुछ स्थानों पर फसलें आड़ी जरूर हुई हैं। जमानी के उन्नत कृषक हेमंत दुबे ने बताया कि गेहूं की कटाई का समय है, फिलहाल नुकसान जैसी बात नहीं, लेकिन यदि मौसम ऐसा ही रहा और तेज बारिश हुई तो फसलों को नुकसान हो सकता है। चना की ज्यादातर जगह कटाई पूरी हो चुकी है।
तेज हवा से उड़ी रेस्ट हाउस की छत
आज शाम तेज हवा और आंधी से इटारसी रेस्ट हाउस (Itarsi Rest House) के चार कमरे और डाइनिंग हॉल की छोड़कर बरामदे की छत पर आकर गिर गई। घटना के वक्त कमरों में कोई नहीं था अत: बड़ा हादसा नहीं हो सका। सब इंजीनियर एके महतो (Sub Engineer AK Mahato) ने बताया कि अचानक तेज हवा के साथ रेस्ट हाउस के 4 रूम और एक डाइनिंग हाल की छत उड़ कर बरामदे के ऊपर आ गिरी। तेज बारिश शुरू होने के पहले कमरों का सामान निकालकर बरामदे में रख लिया है। घटना में छत का ही नुकसान हुआ है।