गड़बड़ करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करें

गड़बड़ करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करें

जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री के निर्देश

होशंगाबाद। सड़कें निर्माण सहित अन्य सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने में अनावश्यक देरी न हो। समयसीमा में इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। शासन के निहित प्रावधानो के तहत सड़कों का निर्माण किया जाए। गड़बड़ करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करें।
यह निर्देश खनिज साधन (mineral resources) एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सड़क निर्माण एवं विभिन्न निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की है। बैठक में सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh), विधायक ठाकुर दास नागवंशी (MLA Thakur Das Nagvanshi), विधायक प्रेम शंकर वर्मा (MLA Prem Shankar Verma), दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chowdhary), माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (SP Gurukaran Singh), वन मंडल अधिकारी लालजी मिश्रा (Forest Divisional Officer Lalji Mishra), उप संचालक एसटीआर सुशील कुमार प्रजापति (Deputy Director STR Sushil Kumar Prajapati), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali) एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में टिमरनी से सिवनी मालवा, होशंगाबाद, बनखेड़ी, पिपरिया से करेली, नरसिंहपुर तक फोर लेन रोड बनाए जाने का प्रस्ताव शासन की भेजने का निर्णय लिया।

प्रभारी मंत्री सिंह ने इटारसी और पिपरिया में ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ रहे, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य के अमले का जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर तरीके से नियोजन किया जाए। प्रभारी मंत्री ने खाद्यान्न का सुचारू रूप से वितरण कराने और नियमित समीक्षा के निर्देश खाद्य विभाग को दिए। उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित किया कि बिजली आपूर्ति संबंधित समस्त मुद्दों का तत्परता से समाधान किया जाए। साथ ही विस्थापित ग्रामों में बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन की स्थापना के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय संज्ञान में लाए जाने जनहित से जुड़े मुद्दों पर तत्परता से कार्रवाई करें। साथ ही कार्रवाई से उन्हें अवगत कराएं। बैठक में शासन के निर्देशों के अनुक्रम में कक्षा 1 से 5 वी तक 20 सितंबर से स्कूल खोलने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि विभागीय समन्वय से जन कल्याणकारी योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किए जाएं। समन्वय के अभाव में कोई भी जनहित से जुड़े प्रकरण लंबित न रहे। बैठक में विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत जनहित से जुड़े मुद्दों में अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरण
खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पिपरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम मटकुली में हुए कार्यक्रम में ग्राम नादिया के 10 आदिवासी हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन मटकुली का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, माधव दास अग्रवाल, कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हितग्राहियों को संबोधित करते प्रभारी मंत्री ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकपित है। हमारे आदिवासी भाइयों बहनों के अधिकारों की रक्षा और उनके जीवन की खुशहाली के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!