इटारसी। कांग्रेस नेता किशोर मैना की प्रथम पुण्य तिथि पर आज उनके अनुज बाल्मीकि समाज के पटेल दिलीप मैना के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर दरिद्र नारायणों के बीच भारी ठंड को देखते हुए कंबलों का वितरण किया गया।
इस दौरान बाल्मीकि समाज के पटेल दिलीप मैना, जीवन लाल चौधरी जिला चौधरी, शशांक चुटीले चौधरी, सतीश डागर, पुनीत गोहर, अन्नू गांचले, महेश धूरिया, धर्म हारिया, राजू खरे, संतोष गोडारे, रोहित चावरे, दमफान पथरौट, विजय धौलपुरिया, बबलू माहोरिया सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के पटेल और कार्यकर्ता मौजूद थे।