बनखेड़ी। ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में सरस्वती पेट्रोल पंप बाचाबानी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंजी लाल पटेल, गोपाल राकेश,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप साहू, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष संजू शुक्ला, दादुवीर पटेल, कमलेश भार्गव, अविनेश पटेल,प्रदीप पटेल,वीरेंद्र बेलवशी,नीलेश व्यास,मलखान मेहरा,दुर्गेश बेलबंशी,घनश्याम कीर, नीरज गोलिये, मौजूद रहे।