पथरोटा के स्कूल में हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

Block level sports competition held in Pathrota school

इटारसी। ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में आयोजित की गई, जिसमें रंगोली, नींबू, चम्मच दौड़, चित्रकला, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। ब्लॉक में 9 से 12 तक दिव्यांग छात्रों की संख्या अत्यंत कम है। उपस्थित सभी छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।

इस दौरान बीआरसी ऑफिस से श्री शरणागत उपस्थित थे। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य का मार्गदर्शन रहा। अंत में प्राचार्य अरविंद देवलिया द्वारा सुनील कुमार जैन, तुलाराम साहू, श्री वंशकार एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए शिक्षकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!