इटारसी। महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यहां एक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। राकेश जाधव मित्र मंडली ने आमजन से शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।
पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव ने बताया कि 19 फरवरी, सोमवार को शिविर सुबह 11 बजे से आडिटोरियम के सामने लगाया जाएगा। शिविर में रक्तदान के अलावा स्वास्थ्य परीक्षण भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।