जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रक्तदान शिविर संपन्न

होशंगाबाद। जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) होशंगाबाद द्वारा 26 जून को रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं में न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण सम्मिलित हुए । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा प्रदेश स्तर पर सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किये गये थे जिसके पालन में यह शिविर आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 28 जून को तहसील विधिक सेवा समिति सोहागपुर एवं पिपरिया तथा 29 जून 2021 को तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी व सिवनी मालवा में यह शिविर आयोजित किया जायेगा।
CATEGORIES Sport Stories