इटारसी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Madhya Pradesh State Legal Services Authority) जबलपुर के निर्देशानुसार आज 29 जून, मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के मार्गदर्शन एवं नव अभ्युदय संस्था इटारसी के सहयोग से कोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) की बस सारी सुविधा के साथ सेवा के लिए उपस्थित रही। सबसे पहले प्रथम जिला न्यायाधीश देवेश उपाध्याय ने रक्तदान किया, फिर सोनिका कनौजिया, सनी तोमर, लखन कस्यप, रामचरण सिंह, अमर वर्मन आदि ने भी रक्तदान किया। संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि उनकी टीम में नेगेटिव ब्लड वाले लोग भी थे, जिनकी जानकारी भविष्य हेतु नोट की गयी। इस अवसर पर संजय कुमार पांडेय तृतीय अपर जिला न्यायधीश इटारसी, कुमारी सविता जडिय़ा द्रितीय जिला न्यायधीश इटारसी, देवेश उपाध्याय प्रथम जिला न्यायाधीश इटारसी, निवेश कुमार जायसवाल व्यवहार न्यायधीश वर्ग 1 इटारसी, स्वाति निवेश जायसवाल व्यवहार न्यायधीश वर्ग 1 इटारसी, कृतिका सिंह व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 इटारसी, नविस्ता कुरैशी व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 इटारसी, के साथ रेडक्रॉस से डॉक्टर रवि शर्मा और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद गोयल, विधिक सेवा सदस्य केके जैन, डेनि पाल मधु, खुशवंत सेजकर, हेमराज मेहरा आदि उपस्थित रहे।