
इंडियन ऑयल डिपो में रक्तदान शिविर का आयोजन कल
इटारसी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन डिपो देहरी में रक्तदान शिविर का आयोजन कल 1 सिंतबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से होगा।
डिपो के भीतर लगने वाले इस शिविर के लिए वरिष्ठ डिपो प्रबंधक आईओसीएल इटारसी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय से अनुरोध किया था। कल प्रात: 10 बजे से लगने वाले शिविर में डीएसपीएम अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
CATEGORIES Health