इटारसी। मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप एंड ऑल इंडिया ब्लड मोटीवेटर्स शाखा द्वारा सर्वधर्म रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन 21 मार्च दोपहर 12 से 4 बजे तक किया जाएगा। शिविर शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ब्लड बैंक में होगा। जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु एवं संस्था प्रमुख की उपस्थिति में रक्तदान होगा। ग्रुप के अध्यक्ष आशीष अरोरा ने सभी नगर वासियों से अपील की है की इस कोरोना महामारी के बढ़ते हुए दौर मे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए शिविर में योगदान दें।