---Advertisement---

रक्तदान महादान, सभी रक्तदान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं : कलेक्टर

By
Last updated:
Follow Us
  • – माखननगर के ग्राम बछवाडा में रक्तदान शिविर आयोजित
  • – कलेक्टर ने रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को किया दूर

नर्मदापुरम। रक्तदान महादान है,जीवनदान है। सभी नागरिक रक्तदान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं, रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर अन्य लोगों को भी इस पुनीत कार्य के प्रति प्रेरित करें। यह बात नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Narmadapuram Collector Ms. Sonia Meena) ने मंगलवार को जिले की तहसील माखननगर (Makhannagar) के ग्राम बछवाड़ा (Village Bachwada) में आयोजित रक्तदान शिविर में कहीं।

कार्यक्रम में अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी चंद्र गोपाल मलैया (Chandra Gopal Malaiya) ने भी संबोधित कर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में दिव्यांग राजू मीना (Raju Meena) को रक्तदान कर प्रेरक की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित भी किया गया। शिविर में लगभग 30 यूनिट ब्लड एकत्र किया। डॉ. राजेश महेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari) ने ग्रामीणों को बताया कि जिले में गंभीर बीमारियों से संबंधित मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को ब्लड की आवश्यकता होती है। जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) द्वारा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि विगत अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक कुल 37 ब्लड कैंप का आयोजन किया है जिससे 757 यूनिट ब्लड एकत्र किया है। साथ ही 932 लोगों को निशुल्क भी ब्लड उपलब्ध कराया है। जिसका पूरा रिकॉर्ड जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संधारित किया जाता है। इस अवसर पर केशव साहू मुकेश श्रीवास्तव गौरव सेठ, नीरजा फौजदार, ग्राम बछवाड़ा के सरपंच हेमराज साहू, अरविंद साहू, चंद्रकांत मीना, ग्राम आरी से पूर्व सरपंच बालकदास यादव भी उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!