नर्मदापुरम। इटारसी के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट सच्चानंद गंगलानी जो टाइफाइड बीमारी से पीड़ित हैं, ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव होने के कारण परिजन दो दिनों से काफी परेशान थे। ब्लड हेल्पलाइन अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिलने पर वार्ड 28 के पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सेट्टी चौकसे ने शहर के ब्लड बैंक में पहुंचकर अपना रक्तदान कर मरीज क़ी जान बचाई।
इस मौक़े पर श्री चौकसे ने कहा कि रक्तदान करने पर बहुत खुशी महसूस हो रही हैं, हर व्यक्ति को अपना रक्तदान करना चाहिए। गजेन्द्र चौहान ने बताया की बारिश का मौसम हैं जिसके कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी से लोगों के हीमोग्लोबिन में गिरावट आ रही है। अपनी सेहत का ध्यान रखें घर के आसपास भरे हुए पानी कों न रहने दें।