रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है : कलेक्टर

Post by: Rohit Nage

रेडक्रास के शिविर में भगवताचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया रक्तदान
नर्मदापुरम।
रक्तदान को लेकर रेडक्रास (Red Cross) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस पहल को सार्थक करने में भगवताचार्यों के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में संकल्प लिया था कि भगवताचार्य स्वयं रक्तदान करेंगे। वहीं कथा व्यास मंच से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। उसी तारतम्य में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इसके बहुत अच्छे सकारात्मकक परिणाम सामने आएंगे।

यह बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने जिला अस्पताल (District Hospital) के ट्रामा यूनिट सेंटर (Trauma Unit Center) में रेडक्रास के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में कही। इस शिविर में भगवताचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार्य के साथ रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व रेडक्रास के पदाधिकारियों व डाक्टरों ने भगवताचार्यों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। संचालन डॉक्टर राजेश महेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari) ने किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। जिले में करीब 125 बच्चों में थैलेसिमिया (Thalassemia) से पीडि़त हैं। ऐसे बच्चों को वर्ष में तीन से चार बार रक्त की जरूरत पड़ती है। इन बच्चों को और उनके परिवारों वालों को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए समाज व संस्था के अनेक लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। पिपरिया (Pipariya) के माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) के सुशील दांगी (Sushil Dangi) व उनके समाज ने 10 बच्चों के रक्तदान की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है। पिपरिया से ही 10 बच्चों के लिए रक्त की व्यवस्था की जा रही है। अभी 100 बच्चों के लिए और रक्त की जरूरत रहेगी।

कथा व्यास मंच से करेंगे लोगों को प्रेरित

कथा व्यास मंच के अध्यक्ष नीरजेश त्रिपाठी ने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह की पहल से कथा व्यास मंच ने बैठक में संकल्प लिया था कि पहले हम स्वयंदान करेंगे। उसके बाद कथा व्यास मंच से भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज के शिविर से हो गया है। अभी सांकेतिक रूप से 7 ब्राम्हणों ने रक्तदान किया है। यह क्रम जारी रहेगा। अब जहां भी कथाएं होंगी वहां मंच से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

अनेक कथावाचक व ब्राम्हणों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 7 कथा व्यास व ब्राम्हणों ने रक्तदान किया जिसमें पं अजय दुबे, पं युवराज दत्त तिवारी, पं दुर्गाप्रसाद द्विवेदी, पं गौरव शर्मा, पं नवीन उपाध्याय, पं नीलेश रावत, पं अश्विनी शर्मा शामिल हैं। शिविर में रक्तदान करने वाले पं अजय दुबे ने कहा कि रक्तदान से जीवनदान मिलता है। आज हमें रक्तदान करने के दौरान बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा। हम अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह व रेडक्रास की अच्छी पहल है। हमें मानव जीवन मिला है कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि किसी घायल या किसी बीमार को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उसे उस समय रक्त मिलने से जीवनदान मिल जाता है। इसलिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।

इस मौके पर पं अनिल मिश्रा पं जीवन लाल शास्त्री, पं सोनू शर्मा, चंद्र गोपाल मलैया, मुकेश श्रीवास्तव, हेमंत चौधरी, पं उदित द्विवेदी, श्रीमती नीरजा फौजदार, डॉ रवि शर्मा, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय, डॉ सुनील जैन,राममोहन मलैया, शेरसिंह बड़कुर सहित अनेक डाक्टर, पत्रकार व शहर के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!