इटारसी। भगवान नित्यानंद संगीत महाविद्यालय के संस्थापक एवं नर्मदांंचल के जाने-माने संगीत साधक कवि, गीतकार, गजलकार, 85 वर्षीय ब्रजमोहन दीक्षित की काव्य कृति बोलती परछाइयां का प्रकाशन श्रीमती शांति देवी महादेव पगारे स्मृति समिति के द्वारा किया गया है। इस कृति का विमोचन 15 मई सोमवार को सायंकाल 4 बजे श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में किया जावेगा।
समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा होंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, उद्योगपति एवं समाजसेवी कैलाश शर्मा, समाजसेवी सुधीर गोठी, समाजसेवी और प्रमुख व्यवसायी हेमंत शुक्ला, उद्योगपति एवं समाजसेवी शिवभूषण पांडेय विशेष रू से उपस्थित रहेंगे। श्री पगारे ने कहा कि इटारसी एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख साहित्यकारों की पुस्तक का प्रकाशन समिति द्वारा किया जाता है।
भूदानी आंदोलन के कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम सिपाही स्वर्गीय महादेव पगारे की 37 वी पुण्यतिथि के अवसर पर इसी श्रंखला में बृजमोहन दीक्षित की काव्य कृति बोलती परछाइयां जिसमें भजन, गीत एवं गजल समाहित है, समिति द्वारा प्रकाशित की गई है। विमोचन समारोह के अवसर पर शरद दीक्षित के नेतृत्व में भगवान नित्यानंद संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ब्रजमोहन दीक्षित द्वारा लिखित गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। समिति ने सभी साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।