बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवाल पूछने के लिए मंडल ने जारी किया नंबर

बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवाल पूछने के लिए मंडल ने जारी किया नंबर

120 विषय विशेषज्ञ करेंगे काउंसलिंग

भोपाल। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एग्जाम फोबिया से बचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) (माशिमं) नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। अब बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं।

इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आने वाली अकादमिक समस्याओं का निदान और अकादमिक पैनल द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कर किया जा रहा है। यह हेल्पलाइन सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित की जा रही है। हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से हाइस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं (High School and Higher Secondary Examinations) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी जानकारियां प्रदान की जाएगी। इस हेल्पलाइन के जरिए बोर्ड परीक्षाओं एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न किए जा सकते हैं। बता दें कि दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होंगी।

120 विषय विशेषज्ञ करेंगे काउंसिलिंग

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इसके लिए तीन शिफ्टों में छह छह काउंसलर रखे गए हैं। इनमें काउंसलर्स के साथ साथ मनोवैज्ञानिक भी विद्यार्थियों की सहायता करेंगे। साथ ही 120 से अधिक विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है। विद्यार्थी इस पर विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछ सकते हैं। विद्यार्थियों की शैक्षिणक समस्या, मानसिक तनाव से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न हेल्पलाइन नंबर पर सवाल कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!