माध्यमिक शिक्षा मंडल की विशेष परीक्षा 6 से 21 तक

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

जिले में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए, संचालन हेतु उड़नदस्ता दल गठित

होशंगाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल (Board of Secondary Education Madhya Pradesh Bhopal) की हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक विशेष परीक्षा वर्ष 6 से 21 सितंबर 2021 तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक होगी। अपर कलेक्टर जीपी माली ने बताया है कि गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद से संबंधित 7 थानों में सुरक्षित रखी जाएगी। मंडल की विशेष परीक्षा में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं परीक्षा की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित उड़नदस्ता दल में समस्त अनुविभागीय दंडाघिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को शामिल किया है तथा कलेक्टर प्रतिनिधि के लिए तहसीलांे में पदस्थ संबंधित थाना अनुसार राजस्व निरीक्षकों को नियुक्त किया है। बताया है कि जिले के निर्धारित 7 परीक्षा केन्द्रों की गोपनीय सामग्री जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के आधार पर 7 पुलिस थानो में सुरक्षित रखी जाएगी तथा थाने से गोपनीय सामग्री निकालने हेतु नियुक्त केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष निकाली जा रही।
परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उमावि एवं शासकीय बहु.उत्कृष्ट उमावि (स्वाध्यायी केन्द्र) के लिए गठित उड़नदस्ता दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद को उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस होशंगाबाद को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया है। इस परीक्षा केन्द्र के लिए राजस्व निरीक्षक गजेन्द्र जाटव 9827570750 को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। परीक्षा केन्द्र शा. आरएनए उमावि कन्या पिपरिया के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी पिपरिया उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए राजस्व निरीक्षक विष्णुकांत कौशल 9575408055 को कलेक्टर प्रतिनिधि, परीक्षा केन्द्र शा. बालक उमावि सिवनीमालवा के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी सिवनीमालवा उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया है। इन परीक्षा केन्द्रांे के लिए राजस्व निरीक्षक धनजी मालवीय 9893877986 को कलेक्टर प्रतिनिधि, परीक्षा केन्द्र शा.उमावि बाबई के लिए तहसीलदार बाबई उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रांे के लिए राजस्व निरीक्षक शिवकुमार मंडलोई 8959797664 को कलेक्टर प्रतिनिधि, परीक्षा केन्द्र शा.उमावि टैगोर बनखेड़ी के लिए तहसीलदार बनखेड़ी उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए राजस्व निरीक्षक अजय सिहारिया 9425935346 को कलेक्टर प्रतिनिधि, परीक्षा केन्द्र शा.उमावि केसला के लिए नायब तहसीलदार केसला को उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं सीईओ जनपद पंचायत केसला को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र डाले 7509959951 को कलेक्टर प्रतिनिधि तथा परीक्षा केन्द्र शा. एसजेएल उमावि (स्वाध्यायी केन्द्र) सोहागपुर के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया है। राजस्व निरीक्षक गुलाब उईके 9977254897 को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!