इंदौर : भागीरथपुरा से लापता हुए चार साल के बच्चे का शव नाले में मिला, पिता ने रखा था एक लाख का इनाम

Post by: Manju Thakur

Body of four-year-old child missing

इंदौर , 20 सितंबर (हि.स.)। शहर के भागीरथपुरा से पिछले तीन दिनाें से लापता चार साल के मासूम का शव शुक्रवार काे नाले में पड़ा मिला है। एसडीईआरएफ की टीम उसे दो दिन से तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को एमआर-10 नाले में बच्चे का शव पड़ा मिला। पुलिस उसके अपरहण की आशंका पर शाजापुर के डेरों तक में तलाश कर आई थी। वहीं बच्चे के पिता ने उसे ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

धार निवासी राहुल बागवान बैंक में नौकरी करते हैं। चार वर्षीय किशू उनका इकलाैता बेटा था। राहुल परिवार के साथ इंदाैर में मामा राधेश्याम कुकड़िया के घर कार्यक्रम में शामिल हाेने आया था। भागीरथपुरा में बगिया रोड से किशू तीन दिन पहले खेलते-खेलते लापता हो गया था। परिवार ने पुलिस काे उसके अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस ने भी अपहरण के एंगल पर जांच कर रही थी। पुलिस ने अनंत चतुर्दशी की झांकी के चलते बाहर से आकर खिलौने और अन्य सामान बेचने वाले लोगों के डेरे में जाकर पूछताछ और सर्चिंग की थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके अलावा किशू के बाणगंगा में रहने वाले रिश्तेदारों के घर के पीछे नाला है। किशू के इस नाले में भी गिरने की आशंका जताई जा रही थी। इसे लेकर एसडीआरएफ की एक टीम वहां लगाई गई थी। लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। पिता ने बच्चे को ढूंढ कर लाने वाले या जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी थी। बाणगंगा टीआई लोकेश सिंह भदौरिया के अनुसार मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई थीं। एसडीआरफ की टीम लगातार नाले में उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार शुक्रवार सुबह बच्चे का शव नाले में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो किशु के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

error: Content is protected !!