इटारसी। बॉलीवुड के कलाकारों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भा गया है। यहां बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां आयी हैं तो समय-समय पर अनेक कलाकारों ने भी आकर सतपुड़ा के घने जंगलों में सफारी का लुत्फ उठाया है। कुछ ने यहां एक से अधिक दिन रहकर टाइगर के दीदार भी किये हैं।
हाल ही में बेहतरीन कलाकार केके मेनन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज और मल्लूपुरा जोन में जंगल सफारी की। एसटीआर की टीम ने उनका स्वागत किया और एसटीआर के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान एसटीआर के राशिद खान ने भी उनसे बातचीत की। बता दें कि केके मेनन एक चर्चित अभिनेता हैं जिन्होंने शौर्य, रहस्य, मैं, मेरी पत्नी और वो, ब्लेक फ्राईडे, गुलाल, मुंबई मेरी जान और सरकार जैसी फिल्मों के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।