इटारसी। नर्मदापुरम् (Narmadapuram) के डॉ.हरिसिंह गौर (Dr. Harisingh Gaur) माने जाने वाले पं.रामलाल शर्मा के कृतित्व पर आधारित मेरा शोध संकलन ‘धर्मनिष्ठ एवं विधिवेत्ता, शिक्षाविद पं.रामलाल शर्मा’ (‘devout and jurist, educationist Pt. Ramlal Sharma’) का विमोचन नर्मदापुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किया।
इस अवसर पर पुस्तक लेखक मिलिंद रोंघे (Milind Ronghe) का सम्मान भी मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि उन्होंने पंडित रामलाल शर्मा कक्काजी के विषय में काफी कुछ सुना है, यह किताब साथ ले जा रहा हूं, इसे पढ़कर और भी जानकारी हासिल होगी और हम अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा लेंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, नर्मदा शिक्षा समिति के अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा सहित जिले और प्रदेश के नेता भी उपस्थित रहे।