शहर में सटोरिए सक्रिय, सट्टा लिखते हुए तीन गिरफ्तार

शहर में सटोरिए सक्रिय, सट्टा लिखते हुए तीन गिरफ्तार

इटारसी। शहर के अलग अलग स्थानों पर सट्टा लिख रहे तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है। उनके पास से सट्टा सामग्री और नगदी बरामद हुए हैं, जाहिर है शहर में सटोरिये सक्रिय हैं।

शहर में चल रहे गोरखधंधों के साथ ही सटोरिए भी सक्रिय हैं। शहर के विभिन्न वार्डों में अनेक खाईबाज सक्रिय हैं, जो अपने एजेंटों के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं। पुलिस कभी-कभी ऐसे सटोरियों के खिलाफ मुहिम चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों सूरजगंज में एक सटोरिये के यहां पुलिस दबिश के बाद सटोरिये छिपकर यह सब कर रहे थे, लेकिन पुन: इनके सक्रिय होने की सूचनाएं हैं।

पुलिस ने मेहरागांव दर्जी मोहल्ला निवासी खुशीलाल पटेल को दर्जी मोहल्ला से सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उसके पास से 280 रुपए और सट्टा सामग्री बरामद की गई। इसी प्रकार सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी निवासी कमल किशोर मेहरा को पुलिस ने नाला मोहल्ला क्षेत्र में सट्टा लिखते हुए पकड़ा है, उसके पास से 600 रुपए नगदी और सट्टा सामग्री बरामद की गई। वहीं नूरानी मस्जिद नाला मोहल्ला अनीस उर्फ अन्नू पिता गुलाब खान को नूरानी मस्जिद के पास से सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। उसके पास से 220 रुपए और सट्टा सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!