सूरजगंज से पकड़ाया सटोरिया
इटारसी। पुलिस (Police)ने सूरजगंज (Surajganj)से एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 4 क पब्लिक गैंबलिंग एक्ट (Public Gambling Act) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई (ASI)संजय रघुवंशी (Sanjay Raghuvanshi)के नेतृत्व में पुलिस ने सूरजगंज स्थित सटोरिया प्रशांत (Prashant) पिता फतेहचंद्र राठौर (Fatehchandra Rathore)60 वर्ष को उसके घर के सामने से ही सट्टा लिखते गिरफ्तार किया। उससे 1130 रुपए और सट्टा सामग्री जब्त की है।
CATEGORIES Narmadanchal