शक्तिकेंद्र 9 के बूथ-223, 226 पर हुई बूथ विस्तारक अभियान की बैठक

इटारसी। आज भाजपा नगर मंडल इटारसी, बूथ विस्तारक अभियान-2.0 के अंतर्गत देशबंधुपुरा नगर शक्ति केंद्र क्रमांक-09 के वार्ड 29,30 के बूथ क्रमांक-223, 226 पर हुई, पहली बैठक पंजाबी मोहल्ला एडवोकेट मनोज खट्टर के निवास पर एवं द्वितीय बैठक मनोज पोपली के निवास सूरज गंज पर बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर बूथ विस्तारक योजना-2.0 के विधानसभा प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता संदेश पुरोहित, भाजपा नगर मण्डल इटारसी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगर प्रभारी प्रवीण तिवारी, सह-प्रभारी दीपक बस्तवार, महिला प्रभारी जागृति आशीष भदोरिया, विस्तारक लक्ष्मी नारायण देव हरे, प्रभारी राजा तिवारी, संयोजक सन्देश मालोनिया, सह-संयोजक रिक्की वलेचानी, शक्ति केंद्र-08 विस्तारक अजय मंजारिया, शक्ति केंद्र महिला प्रभारी सुष्मिता दुबे, शक्ति केंद्र कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रभारी मनीषा अग्रवाल, पूर्व पार्षद हरप्रीत छाबड़ा, विस्तारक योजना के नगर मीडिया प्रभारी मयूर मालवीय, शक्ति केंद्र सोशल मीडिया प्रभारी आशीष अग्निहोत्री, नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष प्रसून मिश्रा, लक्की गुरियानी, कार्यकर्ता कमल चाचरा, रिक्की सलूजा, तरुण यादव, अरविंद चौरे, नवनीत चौरे, आशिष मालवीय उपस्थित हुए। बैठक में अगस्तीन को नया बूथ अध्यक्ष-223 का बनाया गया एवं 226 से प्रसून मिश्रा को नया बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: