बूथ विस्तारक योजना : बूथों पर पहुंचे नपाध्यक्ष, दिया संगठन विस्तार का मंत्र

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथों में पहुंच रहे हैं। रविवार को नपा अध्यक्ष पंकज चौरे नपा क्षेत्र में आने वाले बूथों में पहुंचे और बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार का मंत्र दिया।

भारतीय जनता पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश में संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए बूथ विस्तारक योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत रविवार को पार्टी नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि बूथों पर पहुंचे। उन्होंने बैठकें लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से चर्चा की और संगठन विस्तार की दृष्टि से मार्गदर्शन दे रहे हैं।

इसी क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुरानी इटारसी मंडल में हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड 03 और वार्ड 13 में कहा कि पार्टी पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे ने भाजपा को गढऩे का काम किया है, कुशाभाऊ ठाकरे संगठन के प्रति इतने समर्पित थे, कि उनके हर चिंतन में संगठन की झलक दिखाई देती थी, उनकी सोच थी कि भाजपा हर बूथ पर मजबूत हो।

उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने 1951 में जनसंघ की स्थापना के साथ मध्यप्रदेश के गांव-गांव में संगठन खड़ा करने के लिए प्रवास करते थे, आज जो भाजपा का स्वरूप देख रहे हैं, उसके मूल में कुशाभाऊ ठाकरे की संगठन के प्रति की गई तपस्या है। हमें कुशाभाऊ ठाकरे के सपने को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है, इसलिये विस्तारक बूथों पर जाकर समितियों के विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण और डिजिटलाइज करने का कार्य करें। हमें भाजपा को प्रत्येक बूथ पर सक्षम बनाकर कुशाभाऊ ठाकरे के सपने को पूरा करना है।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, पार्षद राहुल प्रधान, उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, डॉ पीएम पहाडिय़ा, अनिल तिवारी, सुरेश मेहरा, सुभाष वर्मा, बलराम सोनी, पवन कुमार, रामलाल यादव, शैलेंद्र यादव, रनीश मनवारे, अशोक मालवीय, अंकित मालवीय, आकाश चौरे, सुमित टिकरिया, रामसिंह भिलाला, अशोक कुमार यादव, रामकिशन चौरे, दीपक नोरिया, राजेश यादव, हेमंत सोनी, संदीप राय सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!