नर्मदापुरम। गुरुवार को नर्मदा पुरम कोर्ट से फरार हुए धोखाधड़ी के दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह. के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने कोर्ट से फरार हुए दोनों आरोपियों अनिल डेरिया और अशोक व्यास को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि दिनांक 4 मई 23 को थाना माखननगर के अपराध क्रमांक 76/23 धारा 420,406,506,34 ipc का अभियोग पत्र jmfc सुश्री अनुभूति गुप्ता के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें अभियुक्तगण अशोक व्यास पिता प्रहलाद व्यास एवं अनिल डेरिया पिता मूलचंद डेरिया निवासी माखननगर को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया था। न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने के उपरांत अभियुक्त गण की ओर से उपस्थित अधिवक्ता के द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर फरियादी पक्ष की ओर से उपस्थित हो रहे अधिवक्ता द्वारा जमानत आवेदन पर आपत्ति ली गई थी।
जमानत आवेदन के निराकरण के दौरान न्यायालय कटघरे से दोनों अभियुक्तगण बिना सूचना दिए भाग गए थे। प्रार्थी सुनील रघुवंशी निष्पादन लिपिक जेएमएफसी नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने प्रकरण की विवेचना तत्परतापूर्वक करते हुए न्यायालय से फरार हुए उक्त दोनों आरोपियों क्रमशः अनिल डेरिया एवं अशोक व्यास दोनों निवासी माखननगर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मुख्य भूमिका – कोर्ट से फरार हुए उक्त दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक. के साथ उप निरीक्षक रामेश्वर वर्मा,प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, आरक्षक लोकेश जाट, आरक्षक बालकिशन की मुख्य भूमिका रही है।