Video: गांधीनगर गोलीकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार

Video: गांधीनगर गोलीकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार

इटारसी। गांधीनगर में 1 जनवरी को गोली चलाकर एक युवक को घायल करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने 40 घंटे में गिरफ्तार किया है। उनसे घटना में प्रयुक्त पिस्टल और स्कूटी भी जब्त कर ली है। इन दोनों ने 1 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रथम पिता मनोज डागर को जान से मारने की नीयत से फायर किया था। प्रथम का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने प्रथम की रिपोर्ट पर सूरज राजवंशी और उसके साथ की खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। विवेचना के दौरान सूरज पिता हीरालाल राजवंशी 23 वर्ष, निवासी नसीराबाद रोड बाबई, हाल निवास बालाजी मंदिर के पास निक्की राजवंशी के घर इटारसी तथा उसके साथी साहिल पिता असलम कुरैशी 19 वर्ष निवासी सैनी की चाल बालाजी मंदिर के पास इटारसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूरज के कब्जे से पिस्टल और साहिल के कब्जे से सुजुकी एक्सेस स्कूटी जब्त कर आज न्यायालय में पेश किया है

यह बताया वारदात का कारण
सूरज मूलत: बाबई का रहने वाला है तथा उसकी मां होशंगाबाद में रहती है, जो अपने मामा निक्की राजवंशी के घर भाट मोहल्ले में रहता है। प्रथम डागर ने 3 वर्ष पहले इससे मारपीट की थी, तब से ही आरोपी इसका बदला लेने के लिए इंतजार कर रहा था। इसने 1 जनवरी 2022 को बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया।

अनुसंधान में सहयोगी
थाना प्रभारी आरएस चौहान (Police station in-charge RS Chauhan), एसआई संदीप यादव (SI Sandeep Yadav), एएसआई संजय रघुवंशी (ASI Sanjay Raghuvanshi), कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र, भूपेश, हरीश डिगरसे, गुलशन सोनी, जयप्रकाश पाठे, आरक्षक अर्जुन विश्वकर्मा।

इनका कहना है…
शहर में इस तरह के गंभीर मामलों के आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड संकलित करके आरोपियों के विरुद्ध मुहिम चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
रामस्नेह चौहान (Ramsneh Chauhan, TI)

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!