एक लाख से खरीदी हुई, 12 लाख पेटीएम से निकाले

एक लाख से खरीदी हुई, 12 लाख पेटीएम से निकाले

इटारसी। भाजपा नेता, कॉन्ट्रेक्टर और इंजीनियर भरत वर्मा (Engineer Bharat Verma) के खाते से जो 13 लाख की निकासी हुई है, उसमें 11 लाख 70 हजार 510 रुपए नोयडा से पेटीएम से निकाले गये हैं जबकि 1 लाख 12 हजार रुपए से कार्ड स्वीप करके खरीदी की डीटेल बैंक स्टेटमेंट में दर्शा रही है। आज भरत वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस में और आरबीआई (RBI) को इसकी शिकायत की है।
भाजपा नेता के खाते से 16 मई 2019 से 15 नवंबर 2020 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने 73 बार में बीस-बीस हजार रुपए करके राशि निकाली गयी है। बैंक स्टेटमेंट (Bank statement) में कोटक महिद्र शाखा (Kotak Mahindra Branch) इटारसी के चालू खाते से निकली राशि के आगे पेटीएम (Paytm) नोयडा लिखा है, जबकि भारतीय स्टेट बैंक शाखा (SBI Bank) इटारसी के खाते से निकली राशि के विषय में बैंक एस्टेटमेंट में पोस्ट एटीएम पर्च लिखा है। यानी इतनी राशि से खरीदी की गई है। इस तरह से कुल 12, 82, 510 रुपए निकाले गये हैं।

न पेटीएम, न करते नेट बैंकिंग
भरत वर्मा ने न तो कभी पेटीएम का इस्तेमाल किया है और ना ही वे नेट बैंकिंग करते हैं। इसके बावजूद उनके खाते से पेटीएम के माध्यम से राशि निकल गयी। उन्होंने बताया कि वे बैंक इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उनको बैंक से जिम्मेदारी भरा जवाब नहीं मिला है। इसी तरह से पुलिस थाने से भी केवल आवेदन लिया है और कह दिया कि यह सायबर क्राइम का मामला है, सायबर सेल देखेगा।

सवाल जो अनुत्तरित रहे 
बैंक से निकाली गयी राशि को कोई मैसेज नहीं भेजा गया
बिना ओटीपी के पेटीएम या एटीएम से राशि कैसे निकली
बैंक प्रतिमाह स्टेटमेंट नहीं देकर मांगने पर ही दे रहे हैं
कोटक महिन्द्रा का एटीएम लॉक करने के बाद निकली राशि
बैंकों में सायबर क्राइम से संंबंधी शिकायतों की व्यवस्था नहीं
खाताधारक के नुकसान के समय बैंकों का रवैया सहयोगात्मक नहीं

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!