इटारसी। श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में खेली जा रही बालक जूनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन प्रथम मैच जिला फुटबाल संघ रतलाम एवं जिला फुटबाल संघ सीहोर के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर ने लगातार आक्रमण करते हुए 04-01 से विजय हासिल की। डीएफए सीहोर की जीत के बाद डीएफए रतलाम की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
प्रतियोगिता के वरिष्ठ सदस्य विष्णु शंकर पांडे डैनी ने बताया कि प्रथम मैच में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद अभिषेक कनौजिया एवं अधिवक्ता देवेंद्र परिहार एवं फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद थे। परिचय प्राप्त करने के लिए जिला फुटबाल संघ के नमन चौधरी, अजय राजवंशी, रुद्राक्ष परदेसी आदि ने मैदान पर अतिथियों को ले गए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच ग्वालियर एवं इंदौर के मध्य खेला गया यह मैच समाप्ति तक इंदौर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 08-01 गोल से जीता। ग्वालियर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी। प्रतियोगिता के ए पूल में इंदौर प्रथम स्थान पर तथा सीहोर दूसरे स्थान पर है और प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका इटारसी के पार्षद अमित कापरे एवं पार्षद संजय ठाकुर थे। परिचय प्राप्त कराने जिला फुटबाल संघ के सदस्य अंकुश मसीह, डालचंद राज, चिन्ना राव, भूषण कन्नौजिया, विराज राजपूत आदि ने अतिथियों को मैदान पर ले गए। प्रतियोगिता के छठवें दिन 24 जून 2025 दिन मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे प्रथम मैच का समय दोपहर 2 बजे एवं दूसरे मैच का समय शाम 4 बजे से रखा गया है।