बीपीएल सीजन 4 का हुआ रंगारंग आगाज
बनखेड़ी। क्रिकेट प्रतियोगिता बीपीएल सीजन (Bpl season) 4 का शुभारंभ हुआ। जिसमें पत्रकार इलेवन एवं प्रशासन इलेवन के बीच पहला मुकाबला हुआ। मैच का शुभारंभ विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने सिक्का उछालकर किया। प्रशासन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 85 रन बनाए। प्रशासन 11 की तरफ से एएसआई राहुल डावर ने शानदार पारी खेली जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे पत्रकार इलेवन के ओपनर सत्यम सोनी एवं केतन सातल ने धुआंधार बल्लेबाजी की जीत से कुछ पहले ही सत्यम सोनी कैच आउट हो गए। इसके बाद आए बल्लेबाज नरेश पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए पत्रकार 11 को 7 ओवर में ही जीत दिला दी। इस वर्ष प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया।
यह रहे मौजूद
विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नवनीत नागपाल, किशोर माहेश्वरी, हरीश मालानी, विवेक माहेश्वरी, हरीवल्लभ मालपानी, दिलीप साह,ू राजकुमार पलिया, आनंद त्रिपाठी, रमेश पटेल, कुंजी लाल पटेल, भागीरथ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।