बीपीएल टूर्नामेंट सीजन 4: नौवें दिन 4 मैच खेले गए

बीपीएल टूर्नामेंट सीजन 4: नौवें दिन 4 मैच खेले गए

बनखेड़ी। शासकीय टैगोर स्कूल ग्राउंड में आयोजित बीपीएल टूर्नामेंट सीजन 4 (BPL Tournament Season 4) के नोवें दिन रविवार को चार मैच खेले गए।मैच में डीसीसी एवं आरडीएक्स नया खेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें डीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाए ।उसके जवाब मे आरडीएक्स नयाखेड़ा की टीम ने 10 ओवर मे 77 रन 9 विकेट को खोकर बना पाई। यह मैच डी सी सी टीम ने 69 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार रामू साहू को दिया गया। वही दूसरा मैच माल्हनवाडा टाइगर वर्सेस आईसीसी के बीच खेला गया। वही आईसीसी ने. बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 102 रन 10 विकेट खोकर बनाएं वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए माल्हनवाडा टाइगर की टीम निर्धारित 10 ओवर के मैच में आठवें ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए यह मैचमाल्हनवाडा टाइगर 8विकेट से जीत लिया। इस मैच मैन आफ द मैच नीरज बाथरे को पुरस्कृत किया गया। तीसरा मैच विनायक वेरियस वर्सेस आदित्य कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया जिसमे आदित्य कंस्ट्रक्शन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 71 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विनायक बैरियर्स की टीम निर्धारित 10 ओवर के मैच में छठवे ओवर में 72 रन बनाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रमोद रघुवंशी को दिया गया। चौथा मैच अटल इंटरप्राइजेज एवं स्पीड इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें स्पीड इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 92 रन 9 विकेट खोकर ही बना पाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते पटेल इंटरप्राइजेज की टीम की टीम 7 ओवर में ही 93 रन बनाकर इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरेंद्र को दिया गया। टूर्नामेंट समिति के सदस्य अमितेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि दोनों ग्रुप से 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!