ब्राह्मण महिला संगठन ने किया समाज का गौरव सम्मान

ब्राह्मण महिला संगठन ने किया समाज का गौरव सम्मान

इटारसी। ब्राह्मण महिला समाज (Brahmin Mahila Samaj) ने समाज का गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत समाज की प्रतिभाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।

ब्राह्मण महिला समाज अध्यक्ष प्रीति दुबे (Preeti Dubey) के नेतृत्व में समाज का गौरव कार्यक्रम में सुषमा पाण्डेय (Sushma Pandey) ने संचालन किया। इस अवसर पर ब्राह्मण महिला समाज संगठन की वरिष्ठ श्रीमती कल्पना शर्मा (Mrs. Kalpana Sharma), श्रीमती उषा शुक्ला (Mrs. Usha Shukla), श्रीमती प्रतिभा दुबे (Mrs. Pratibha Dubey), श्रीमती स्नेहा पाठक (Mrs. Sneha Pathak), लोको पायलेट सुश्री अनमोल त्रिवेदी (Ms. Anmol Trivedi), वरिष्ठ पत्रकार सुश्री मंजू ठाकुर (Ms. Manju Thakur) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्वस्थ जीवन की कामना की। आभार श्रीमती हेमा पुरोहित ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर समाज के उत्कृष्ट बच्चों को समाज के गौरव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कक्षा दसवी से श्रद्धा द्विवेदी-90.6 प्रतिशत, रिदम शर्मा-90 प्रतिशत, वेदिका शुक्ला 89 प्रतिशत, संकेत दुबे-89 प्रतिशत, प्रांजल शर्मा-87 प्रतिशत, इरा तिवारी-87 प्रतिशत, सौम्या मिश्रा-84 प्रतिशत, तेजस्विनी शुक्ला 83 प्रतिशत, अन्या शुक्ला-83 प्रतिशत ,श्रेया मिश्रा-80 प्रतिशत।

कक्षा बारहवी कनिष्क उपाध्याय-91 प्रतिशत, प्रखर दुबे 91 प्रतिशत, अनुष्का उपाध्याय -88.8 प्रतिशत, स्तुति मिश्रा 88.6 प्रतिशत, काजल मिश्रा 88 प्रतिशत। इस अवसर पर नर्मदापुरम से विशेष रूप से आमंत्रित बच्चों के मोटिवेशनल गुरु प्रशांत दीक्षित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने कहा कि अच्छे स्कूल, अच्छी शिक्षा, अच्छी कोचिंग में पढऩे से ही सफलता नहीं मिलती, सक्सेस फुल होने के लिए लगन होना चाहिए।

इस अवसर पर श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती साधना सिलाकारी, इंदिरा तिवारी, नीरू मिश्रा, अनुराधा शर्मा, अजीता शुक्ला, शीतल तिवारी, मंजुला तिवारी, पूनम तिवारी, रेखा दुबे, ज्योति शर्मा, ज्योति पाराशर, कीर्ति तिवारी, अर्चना शुक्ला, उमा शुक्ला, रचना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: