पंच कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ में ब्राह्मण एवं यजमान छोड़ रहे आहुतियां

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम के राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने विगत 3 दिनों से पंच कुंडी श्री रूद्र महायज्ञ चल रहा है। यज्ञाचार्य संत पंडित विजय पांडे एवं कर्मकांडी ब्राह्मण और यज्ञ के यजमान श्रीमती कावेरी देवी गोपीचंद अग्रवाल, अशोक गोपीचंद अग्रवाल, सत्यम अशोक अग्रवाल, अनिरुद्ध अशोक अग्रवाल, विजय संतु लाल अग्रवाल, रितेश कैलाश शर्मा, बबली ठाकुर एवं अन्य यजमान यज्ञ में आहुतियां दे रहे हैं।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

श्री पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ के दर्शन करने एवं परिक्रमा हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। संत आचार्य पंडित विजय पांडे ने यज्ञशाला में व्यासपीठ से संबोधित करते हुए कहा कि भोलेनाथ पालनहार और संहारक दोनों हैं। पूरे विश्व में भगवान भोलेनाथ ऐसे देवता है जिनको जंगली फल फूल और पानी ही पसंद है। भगवान की जटाओं से गंगा जी का अवतरण हुआ। यह जगत के कल्याण के लिए किया गया जो भगवान भोलेनाथ का महाप्रसाद है।

आचार्य पंडित विजय पांडे ने कहा कि 5 कुंड यज्ञशाला में बने हैं और प्रतिदिन श्री रूद्र महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं। यजमान के परिवार के कल्याण के साथ-साथ जगत का कल्याण हो इसी भावना से यह यज्ञ किया जा रहा है। पंच कुंडीय महायज्ञ में आहुतियां देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यजमान आ रहे हैं। आयोजन के सूत्रधार और मुख्य यजमान सत्यम अशोक अग्रवाल ने कहा कि हमारे नवीन परिसर को प्रारंभ करने के पूर्व पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ 7 दिनों तक इस पवित्र भूमि पर कराया जा रहा है और जगत का कल्याण हो यह हमारा मुख्य लक्ष्य है । सत्यम अग्रवाल ने सनातन हिंदू प्रेमियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में श्री रूद्र महायज्ञ में शामिल हो एवं धार्मिक लाभ प्राप्त करें।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!