नगर कांग्रेस की मण्डलम स्तरीय बैठक में विस चुनाव की तैयारियों पर मंथन

Rohit Nage

इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा गठित चार मण्डलमो में नाला मोहल्ला एवं मालवीयगंज मण्डलम कीआज हुई बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्य एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी।

बैठक में प्रमुख रूप से मण्डलम के साथ ही सेक्टर वार्ड के अध्यक्ष एवं बीएलए उपस्थित रहे। नाला मोहल्ला मंडलम की बैठक सुहाग मैरिज हाल एवं मालवीजगंज मण्डलम की बैठक सरला मंगल भवन में आयोजित की गयी जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल, इटारसी नगर कांग्रेस के अध्यक्ष मयूर जायसवाल, नाला मोहल्ला मण्डलम अध्यक्ष समीर खान, मालवीगंज मण्डलम अध्यक्ष देवी मालवीय के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी एवं उक्त मण्डलम में आने वाले सभी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!