इटारसी। रक्षा विभाग के फायरिंग रेंज ताकू से अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर हजारों रुपए का टेलीफोन का तार चोरी कर लिया है। सीपीई के द्वारिका पिता रामखिलावन पटेल 56 वर्ष की शिकायत पर केसला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 मई को ताकू कैंप मेने गेट के करीब की बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में चोरी गये टेलीफोन तार की कीमत 25 हजार रुपए बतायी जा रही है। मामले की जांच एएसआई भोजराज बरवड़े कर रहे हैं।