इटारसी। सुपरली निवासी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर घास के आटे की बनी रोटियों का वितरण किया है। यह कार्यक्रम 22 मई तक जारी रहेगा।
इसके विषय में योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि महाराणा प्रताप के जीवन के संघर्षों की गाथा याद दिलाने के लिए उनके इस किस्से को याद जरूर किया जाता है। इसी उद्देश्य से घास के आटे की रोटियों का वितरण कार्य प्रारंभ किया गया है। विभिन्न समाज के एवं समुदाय के लोगों को इन रोटियों का वितरण कर उनके जीवन की कथा सुनाई जा रही है। क्योंकि यही रोटी खाकर उन्होंने त्याग और सम्मान को जिंदा रखा था।
उसी परंपरा को समाज में चिर स्थाई बनाने के लिए विगत 2 वर्षों से यह कार्य उन्होंने भी प्रारंभ किया है। इस अवसर पर प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, धनराज सिंह आदि को घस के आटे की बनी रोटी भेंट स्वरूप दी गई।