अतिक्रमण तोडें, नाला जल्दी बनाकर करें तैयार : नपाध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

Break encroachment, prepare the drain quickly: Mayor
  • नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इटारसी-जमानी रोड पर बन रहे नाले का किया निरीक्षण

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इटारसी-जमानी रोड पर रोड किनारे बन रहे बड़े नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने नाला निर्माण गति में तेजी लाने के निर्देश ठेकेदार अर्पित जैन व उपयंत्री मुकेश जैन को दिए। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के बीच में आ रहे अतिक्रमण जल्दी तोडें और नाले का निर्माण अतिशीघ्र करें। निरीक्षण के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, रूपेश शर्मा, कुनाल पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि यहां नाला का निर्माण लगभग 70 लाख रुपये लागत से किया जा रहा है और इस नाले से वार्ड 02, 33 सहित आसपास के पानी की निकासी होगी और बरसात में जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण होगा।

अभी 80 प्रतिशत बन गया है नाला

नगरपालिका इटारसी जमानी रोड किनारे पर मुख्य रोड एनएच से वार्ड 33 मिलन गार्डन के सामने तक नाले का निर्माण कर रही है। इसकी लागत अनुमानित 70 लाख रुपये के करीब है। अभी इस नाले का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है।

वार्ड 05 में गली से अतिक्रमण हटेगा

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 05 में भी शनिवार को निरीक्षण किया था। यहां से नागरिकों की लगातार शिकायतें आ रही थी गली पर अतिक्रमण इतना अधिक कर लिया गया है कि आने जाने में दिक्कत होती है। नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां वार्ड 06 के पार्षद के साथ निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण तोडऩे के निर्देश सीएमओ रितु मेहरा को दिए हैं। जल्दी ही यहां से अतिक्रमण तोड़ा जाएगा।

वार्ड 06 में सडक़ का किया निरीक्षण

इसी तरह वार्ड 06 में ओवर ब्रिज शनि मंदिर के सामने से श्रीराम मंदिर के पास तक बन रही रोड का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पार्षद जिमी कैथवास के साथ किया। उन्होंने यहां ठेकेदार को निर्देश दिए कि रोड इस तरह बने कि रोड पर पानी जमा न हो। ढलान अच्छा बनना चाहिए।

error: Content is protected !!